अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद विवादों में आई उनकी नई फिल्म ‘छपाक’ शुक्रवार को रिलीज हो गई है। एक तरफ जहां देशभर में फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। लोग दीपिका और उनकी फिल्म को बायकॉट करने की बात कर रहे है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर अधारित फिल्म ‘छपाक’ के समर्थन में हैं। वहीं इस फिल्म के समर्थन में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी खुलकर सामने आई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिल्म छपाक के लिए पूरा सिनेमा हॉल बुक किया है, जहां वह अपने सभी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखेंगे।
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है की, ‘माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर कल समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को ‘छपाक’ फिल्म दिखाएगी। इसके लिए लखनऊ में एक हाल बुक किया गया है।’
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर कल समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को ‘छपाक’ फिल्म दिखाएगी। इसके लिए लखनऊ में एक हाल बुक किया गया है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 9, 2020
बता दें कि दीपिका की फिल्म छपाक एसिड विक्टिम सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। इतना ही नहीं फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।