Airtel ने पेश किया 76 रुपये वाला प्लान, पढ़िए इसमे क्या कुछ मिल रहा है..
दिल्ली: भारती Airtel ने कुछ दिन पहले ही अपने 5 नए प्रीपेड प्लान्स पेश किए थे जिनमें 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये वाले प्लान्स शामिल हैं। इन प्लान्स के अलावा Airtel ने एक और नया प्रीपेड प्लान 76 रुपये का पेश किया है। इस प्लान को फर्स्ट रिचार्ज प्लान के तौर पर पेश किया गया है। यह प्लान भारती Airtel के नए कस्टमर्स के लिए पेश किया गया है। अगर, आप Airtel का नया प्रीपेड नंबर लेते हैं या फिर आप किसी अन्य ऑपरेटर से Airtel में स्विच होते हैं तो आपको फर्स्ट रिचार्ज के तौर पर इस रीचार्ज प्लान को चुनना होगा।
जरूर पढ़ें: NIA की छापेमारी में ISIS के मॉड्यूल का हुआ खुलासा, 5 को हिरासत में लिया
Airtel 76 रुपये वाला प्लान…
Airtel के इस प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ डाटा और कॉलिंग का भी लाभ मिलता है। साथ ही यूजर्स को 26 रुपये का टॉक टाइम भी दिया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स 60 पैसे प्रति मिनट की दर से एसडीटी कॉल्स कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को 100MB डाटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा Airtel के और भी नए प्लान्स हाल ही में लॉन्च हुए हैं।