PUB-G बैन के बाद अक्षय के गेम FAU-G पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन | Nation One

PUBG बैन का दर्द अभी नौजवान भूले भी नहीं थे कि अभिनेता अक्षय कुमार ने बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देते हुए मेड इन इंडिया मल्टीप्लेयर एक्शन गेम FAU-G का ऐलान किया है। उन्होंने गेम का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है।

अपनी इस ऐप के बारे में अक्षय कुमार ने कहा, ‘युवाओं के लिए गेमिंग उनके एंटरटेनमेंट का एक जरूरी हिस्‍सा बन गई है। FAU:G के जरिए हम उम्‍मीद करते हैं कि जब वह ये गेम खेलेंगे तो हमारे देश के जवानों के बलिदान के बारे में भी उन्‍हें पता चलेगा।

अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा था ‘पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करते हुए एक्शन गेम FAU-G पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। फेयरलेस एंड यूनाइटेड-गार्ड्स फौज (FAU-G) मनोरंजन के अलावा प्लेयर्स इसके जरिये सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जान सकेंगे। इसके साथ उन्होंने लिखा कि इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा। बता दें कि वीर ट्रस्ट भारतीय सेना से जुड़े लोगों के लिए काम करता है।

वहीं अक्षय के ट्वीट के बाद कई यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं मीमबाजों ने भी मौज लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

आप भी देखें अक्षय के FAU-G पर लोगों के कैसे किया रिएक्ट

https://twitter.com/maximustaurean/status/1301851260325257216

https://twitter.com/Sarcasmiclol/status/1301841659697610753

बता दें कि FAU-G गेम को GOQii कंपनी के सीईओ विशाल गोंडल की टीम तैयार कर रही है। उन्होंने भी ट्वीट कर यह गेम अनाउंस किया है। यह गेम nCore Games की ओर से आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के अनुसार गेम अक्टूबर के आखिर तक लॉन्च हो सकता है।