आखिर पाक से आए श्रद्धालुओं को किस बात के लिए पीएम मोदी से मांगनी पड़ी इजाजत…

आखिर पाक से आए श्रद्धालुओं को किस बात के लिए पीएम मोदी से मांगनी पड़ी इजाजत...

मसूरी: पाकिस्तान से आए हिंदु और सिख तीर्थयात्रियों ने केंद्र सरकार से दिल्ली, अमृतसर, हरिद्वार और हेमकुंड साहिब जाने की अनुमति मिलने की मांग की है। जहां एक ओर तीर्थयात्रियों का कहना है कि उनके पास वीजा है लेकिन फिर भी अफसर उन्हें यात्रा पर जाने की अनुमति नही दे रहे है। तो दूसरी तरफ ऋषिकेश के पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस रावत ने बताया कि जत्थे के पास सिर्फ टूरिस्ट वीजा है। हेमकुंड साहिब चीन सीमा पर स्थित है, सुरक्षा के मद्देनजर यहां के लिए विशेष अनुमति की आवश्यकता पड़ती है। भारत सरकार से ही विशेष अनुमति मिल सकती है।

दरअसल, बीती गुरुवार को पाकिस्तान से आए 100 तीर्थ यात्रियों का जत्था गांधी चौक गुरुद्वारा पहुंचा। इनमें से अधिकतर सिंध और बलूचिस्तान के रहने वाले हैं। पत्रकारों से बातचीत में श्रद्धालुओं का दर्द छलक उठा। बलूचिस्तान से आए रोशन लाल ने बताया कि हम 25 दिनों की यात्रा पर भारत आए हैं। वह बोले हम यहां तीर्थो के दर्शनों के लिए आए हुए हैं, लेकिन अधिकारी जाने नहीं दे रहे। उन्होंने बताया कि वे बाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आए और सीधे ऋषिकेश पहुंचे।

यह भी पढ़े:एशियन गेम्स: स्क्वैश महिला टीम ने मलेशिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह…

जब ऋषिकेश में अधिकारियों ने हेमकुंड साहिब जाने की अनुमति नहीं दी तो वे मसूरी पहुंचे हैं। तीर्थ यात्रियों कहा कि भारत आकर हमें बहुत सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि यहां यह एहसास ही नहीं हुआ कि हम किसी दूसरे मुल्क में हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई कि उन्हें हेमकुंड साहिब के दर्शन की अनुमति दी जाए। बलूचिस्तान से आए किशोर कुमार ने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान की नई सरकार संबंधों को बेहतर करने की दिशा में काम करेगी। सीमा पर अमन कायम होगा और रिश्ते मधुर होंगे।