लखनऊ कोर्ट परिसर में बम धमाके के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क

यूपी कोे लखनऊ कोर्ट परिसर में कल धमाके के बाद आजमगढ़ पुलिस प्रशासन ने आजमगढ़ कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है।आजमगढ़ जनपद में इस तरह का कोई धमाका ना हो इसके लिए सभी आने जाने वाले लोगों की प्रॉपर चेकिंग की जा रही है। इसके साथ बैगों की भी स्कैनिंग की जा रही हैं।

मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह का कहना है कि जिस तरह से राजधानी लखनऊ कोर्ट परिसर में धमाका हुआ उसके बाद हम लोगों ने आजमगढ़ कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चुस्त दुरुस्त कर दी है। जनपद के कोर्ट की सुरक्षा के लिए 30 कैमरे लगाए गए हैं और इसके साथ 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं जो लगातार कोर्ट परिसर में आने जाने वाले लोगों की प्रॉपर तरीके से चेकिंग करने के साथ-साथ उनके बैग की भी स्कैनिंग कर रहे हैं।

इसके अलावा क्यू आर टी टीम भी कोर्ट परिसर में।तैनात किया गया है जो। के अंदर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखे हुए।