
शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले के ऊपर की गयी कार्यवाही
शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के ऊपर पुलिस विभाग ने लगाम कसने के लिये जांच अभियान प्रारंभ कर दिया है।
चांपा अनुभागि अधिकारी के बताए अनुसार सड़क दुर्घटना में हो रहे मौत को भी देखते हुए व होली के त्यौहार पर नजर रख कर अभियान चलाए जाने की बात कही।
मुंह में जांच मशीन लगाकर चेक किया जाता है और मशीन में जांच करने के बाद अल्कोहल पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट धारा 185 के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। उसी कड़ी में चांपा थाना के गौरव पथ स्थित नगर पालिका के पास अभियान चलाई गई, जिसमें 4 लोगों के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। अनुभागी अधिकारी के बताए अनुसार यह कार्रवाई आगे भी निरंतर चलते रहेगी।
छत्तीसगढ़ से दीपक यादव की रिपोर्ट