हिमाचल में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई मे गिरी स्कूल बस, 7 बच्चों की मौत, कई घायल
हिमाचल: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के ददाहू-संगड़ाह मार्प पर शनिवार सुबह करीब 7.45 बजे उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई मे गिर गई । जिसमें सात मासूम बच्चों और बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 10 बच्चे औऱ एक लिफ्ट लेने वाला बुजुर्ग घायल हो गया है। अधिकतर बच्चों की उम्र 3 से 14 वर्ष के बीच है। छह गंभीर घायल बच्चों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया जहां एक छात्रा ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: मसूरी में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी कार, एक की मौके पर मौत
पांच नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं। बस में अटेंडेंट नहीं था। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तीखे मोड़ पर चालक का बस से नियंत्रण खोना और तकनीकी खराबी माना जा रहा है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बताया कि हादसे की मजिस्ट्रीयल जांच एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान को सौंप दी है।
यह भी पढ़ें: #MeToo: पूर्व भाजपा संगठन मंत्री संजय कुमार के लिए बढ़ी मुश्किलें, मुकदमा हुआ दर्ज…
राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्कूूल बस दुर्घटना में विद्यार्थियों समेत सात लोगों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह एक दुखद घटना है, जिसमें छह मासूम स्कूली बच्चों ने भी अपने प्राण गंवाए। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।