Uttarakhand : 2024 की पहली कैबिनेट बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर | Nation One
Uttarakhand : धामी मंत्रिमण्डल की बैठक आज दोपहर तीन बजे से होगी। कैबिनेट की बैठक सीएम धामी की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली सभागार (पंचम तल) देहरादून में होगी|
Uttarakhand : साल की पहली कैबिनेट बैठक आज
साल की पहली कैबिनेट की बैठक बृहस्पतिवार को दोपहर तीन बजे से होगी। सीएम धामी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में विभिन्न विभागों के कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज होने वाली बैठक में एकल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी पर ऋण दिए जाने का प्रस्ताव आ सकता है।
Uttarakhand : सेवा क्षेत्र की नीति के प्रस्ताव पर हो सकती है चर्चा
कैबिनेट बैठक में सेवा क्षेत्र की नीति के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जा सकती है। साथ ही नए उच्चीकृत विद्यालयों में शिक्षकों के पद बढ़ाए जाने पर आज फैसला लिया जा सकता है।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का मानदेय बढ़ाने को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।
Also Read : Uttarakhand : यहां शादी में नहीं बजेगा DJ, बीयर और Fast Food पर भी लगी रोक, पढ़ें | Nation One