नई दिल्ली
प्रियंका चोपड़ा कॉमेडी सीरिज प्रोड्यूस करने वाली हैं, जो बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की जिंदगी पर यूएस नेटवर्क एबीसी के लिए होगा। यह बॉलीवुड क्वीन माधुरी दीक्षित के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। माधुरी की रियल लाइफ पर जल्द ही एक कॉमेडी सीरीज बन रही है। इस अनटाइटल्ड सीरीज को प्रियंका चोपड़ा प्रोड्यूस करने जा रही हैं। यह कॉमेडी सीरीज होगी। इस शो के राइटर श्री राव ने ट्विटर पर माधुरी और प्रियंका के साथ एक पिक्चर शेयर करते हुए इस खबर को कन्फर्म किया है। ट्वीट के साथ लिखा ‘फाइनली दो लेजेंड्स और आइकन्स के साथ मेरी रोमांचक नई परियोजना की घोषणा करते हुए मैं काफी एक्साइटेड हूं।
इसमें दिखाया जाएगा कि माधुरी दीक्षित कैसे यूएस में अपने बायकल्चरल फैमिली के साथ सेटल हुईं। माधुरी श्री राम नेने से शादी करने के बाद डेनवेर में सेटल हो गई थीं। काफी समय तक बॉलीवुड से दूर रहने के बाद वह फैमिली के साथ दोबारा मुंबई वापस आ कर रहने लगीं और पिछले कुछ साल से बड़े पर्दे के साथ ही छोटे पर्दे पर भी एक्टिव हैं। माधुरी इस प्रोजेक्ट की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं वहीं उनके पति डॉ. श्रीराम नेने भी इसका हिस्सा होंगे।