Maharashtra : अजित गुट के एक और MLA ने छोड़ा साथ, शरद पवार के खेमे में हुए शामिल | Nation Oneमिले
Maharashtra : महाराष्ट्र की सियायस में उथल-पुथल जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विधायकों का अजित पवार और शरद पवार गुट में आने जाने का सिलसिला जारी है। इसी बीच, अजित पवार गुट का अब एक और विधायक ने साथ छोड़ दिया है और शरद पवार गुट के साथ जा मिले हैं।
मरकंद जाधव पाटिल तीसरे विधायक हैं, जिन्होंने एक सप्ताह में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का साथ छोड़ दिया है। इससे पहले रामराजे नाईक-निंबालकर और दीपक चव्हाण ने शरद पवार के गुट में वापसी कर ली थी।
तीन विधायकों ने की शरद पवार गुट में वापसी बता दें महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बाद बीते 5 दिनों में अजित पवार गुट का तीन विधायकों ने साथ छोड़ दिया है। मरकंद जाधव पाटिल महाराष्ट्र के सतारा जिले की वाई विधानसभा सीट से विधायक हैं।
इनसे पहले रामराजे नाईक-निंबालकर और दीपक चव्हाण ने शरद पवार गुच में वापसी कर ली थी। वहीं, एक सांसद ने भी अजित गुट का साथ छोड़कर शरद पवार के साथ आने का फैसला किया था।
Maharashtra : शरद पवार को झटका
शरद पवार को भी लगा झटका महाराष्ट्र में शरद पवार को भी एक झटका लगा था। अकोला से विधायक किरण लाहमटे जो शपथ ग्रहण समारोह के दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार के खेमे में दिखाई दिए थे, वे बाद में शरद पवार गुट में दिखाई दिए थे, बाद में वे वापस अजित पवार के खेमे में वापस आ गए थे।
वहीं, कोपरगांव विधायक आशुतोष काले ने भी अजित पवार गुट को समर्थन देने का ऐलान किया था। अजित पवार के शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल होने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दो गुटो में बट चुकी है। चाचा-भतीजे में पार्टी के कब्जे की जंग भी जारी है।
दोनों गुटों ने 5 जुलाई को शक्ति प्रदर्शन भी किया था। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने दावा किया है कि उनके संपर्क में 40 विधायक हैं। वहीं, शक्ति प्रदर्शन के दौरान शरद पवार गुट में 15 विधायक पहुंचे थे।
Also Read : NEWS : कनाड़ा में खालिस्तान समर्थकों का प्रदर्शन, भारतीयों ने तिरंगा लहराकर दिया करारा जवाब | Nation One