NEWS : BSF ने नशीले पदार्थों से भरपूर दो पाकिस्तानी ड्रोन को किया ढेर, पढ़ें | Nation One
NEWS : पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है। वह बार-बार ड्रोन के जरिये भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लघंन करता रहता है और भारतीय सीमा में अवैध घुसपैठ की कोशिश करता रहता है।
जम्मू-कश्मीर के बाद अब पंजाब में पाकिस्तान ड्रोन के जरिए घुसपैठ की अवैध रूप से कोशिश कर रहा है। भारतीय सुरक्षा बल मुस्तैदी से ऐसी घुसपैठ का मुहतोड़ जवाब देते हैं। इसी कड़ी में अब पंजाब के अमृतसर सेक्टर में एक ड्रोन को मार गिराया है।
NEWS : पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार तड़के ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को ढेर कर दिया।
इसको अमृतसर के सेक्टर में देखा गया था, बीएसएफ के जवानों ने इस पर ताबड़तोड़ फायिरंग की थी। ड्रोन की तलाशी लेने के बाद इससे बंधा हुआ एक संदिग्ध बैग भी बरामद हुआ है।
इसमें से बीएसएफ के जवानों ने नशीले पदार्थ को बरामद किया है। इतना ही नहीं, यह दूसरा ड्रोन है, जो आज मिला है, बीते शुक्रवार को भी इसी तरह की एक कार्रवाई को अंजाम दिया है।
NEWS : इससे पहले भी इस तरह की कार्रवाई को दिया गया अंजाम
इस माह के शुरूआत में भी पाकिस्तान की तरफ से इस तरह की घुसपैठ की कोशिश की गई थी। बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर की 58 बटालियन की बीओपी भरियाल पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भारतीय सीमा में घुस रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।
इसके बाद वह दोबारा से पाक की सीमा में वापस हो गया था। इसके बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया था। इसमें कुछ भी संदिग्ध रूप से बरामद नहीं किया गया था।
भारतीय सीमा पर लगाए गए एंटी ड्रोन सिस्टम काफी कारगर साबित हो रहे हैं। बीते चार माह से अब तक बीएसएफ ने 20 ड्रोन को मार गिराया है। इसी के साथ ही अब तक इनसे करीब 50 किलो हेरोइन भी बरामद की गई है।
वहीं, अगर बात करें, पिछले साल जून से लेकर अब तक की तो तकरीबन 74 बार ड्रोनों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया है। हालांकि, इन सभी को भारतीय सुरक्षाबल ने नाकाम कर दिया है।
Also Read : NEWS : इस दिन तक बदल लें 2000 के नोट, RBI ने जारी किया आदेश | Nation One