NEWS : UP के 30 जिलों में ATS की ताबड़तोड़ छापेमारी, PFI से जुड़े 50 लोगों को किया अरेस्ट | Nation One
NEWS : उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉयड के एक साथ अलग-अलग शहरों में रविवार सुबह छापेमारी से हड़कंप मच गया। इसके तहत लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी और आजमगढ़ समेत कई शहरों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। UP ATS ने विकास नगर इलाके से एक PFI सदस्य को पकड़ा है।
वहीं, लखनऊ से एक, वाराणसी से चार, मुरादाबाद से एक, आजमगढ़ से तीन और मेरठ से पांच पीएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों के पास से कुछ अवैध दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
NEWS : किसे कहां से पकड़ा
एंटी टेरर स्क्वॉयड की कार्रवाई में सपा के नेता अब्दुल खालिक को भी गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं, एटीएस की टीम गाजियाबाद में मोदीनगर के कलछीना के अलावा बुलंदशहर और शामली के कुछ हिस्सों में भी पीएफआई के सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
वहीं, मवाना से मोहम्मद मूसा को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है। सादी वर्दी में आई एटीएस की टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इन सभी से पीएफआई के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
NEWS : इससे पहले एनआईए भी कर चुकी कार्रवाई
इससे पहले 25 अप्रैल को प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की थी। बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत 17 ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की थी।
एनआईए की टीम ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े लोगों के घर को खंगाल रही थी । आतंकी फंडिग व अन्य मामलों में जुड़े लोगों के घर की एनआईए की टीम ने तलाशी ली थी और संगठन से जुड़े कुछ सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रही थी।
NEWS : पिछले साल से प्रतिबंधित है पीएफआई
पिछले साल 2022 में पीएफआई के संगठन पर केंद्र सरकार ने 5 साल के लिए बैन लगा दिया था। इस संगठन को बैन करने की मांग लगातार राज्यों के द्वारा की जा रही थी।
इस पर प्रतिबंध लगने के बाद एनआईए ने इस संगठन से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पीएफआई के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी को पर्याप्त सबूत मिले थे।