Google India ने शुरू की छंटनी, 453 कर्मचारियों की गई नौकरी, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
Google India : दुनियाभर की टेक कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है। अब सर्च इंजन गूगल ने भारतीय कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में Google के लिए काम करने वाले 453 लोगों को गुरुवार देर रात हटा दिया गया था, जिसमें यह भी कहा गया था कि छंटनी विभिन्न विभागों में हुई है।
बिजनेस लाइन द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन 450 से अधिक लोगों को टर्मिनेट किया गया है, उन्हें गूगल इंडिया के कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता की तरफ से मेल मिला है। मेल में कर्मचारियों को टर्मिनेशन की सूचना दी गई है।
बता दें कि जनवरी के महीने में Google ने वैश्विक स्तर पर लगभग 12000 कर्मचारियों की छंटनी करने की अपनी योजना की घोषणा की। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की सार्वजनिक घोषणा के बाद अमेरिका में छंटनी का पहला दौर शुरू हुआ।
Google India : छंटनी का एक नया दौर
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह छंटनी वैश्विक कार्यबल के 6 प्रतिशत कमी करने को लेकर हुई है या फिर यह छंटनी का एक नया दौर है। Google India के प्रमुख कार्यालय केंद्र गुरुग्राम, बेंगलुरु और हैदराबाद में स्थित हैं।
छंटनी से प्रभावित कई कर्मचारियों ने लिंक्डइन में इसकी जानकारी भी साझा की है। गूगल इंडिया के स्टाफ सदस्य रजनीश कुमार ने एक पोस्ट में कहा, आज हमें गूगल इंडिया में हाल ही में छंटनी से कुछ बेहद कुशल और प्रतिभाशाली सहयोगियों के प्रभावित होने की खबर मिली।
Google India के अकाउंट मैनेजर कमल दवे ने लिखा, मैं कल Google India छंटनी का एक हिस्सा था। सुरभि शर्मा नाम की एक अन्य कर्मचारी ने अपने पोस्ट में गुरुग्राम कार्यालय में छंटनी का जिक्र किया।
बता दें कि बीते कुछ समय में Google के अलावा अन्य तकनीकी दिग्गज जैसे Amazon, Meta, Twitter और अन्य ने वैश्विक स्तर पर हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। Apple एकमात्र टेक फर्म है, जिसमें बड़े पैमाने पर छंटनी का कोई मामला नहीं है।
Also Read : Google हुआ डाउन, सोशल मीडिया पर यूं बरसी मीम्स की बाढ़, लोगों की नहीं रुक रही हंसी | Nation One