Uttarakhand : कड़ी सुरक्षाओं के बीच पटवारी भर्ती की परीक्षा आज , पुलिस कर्मी तैनात |Nation One news
Uttarakhand : पेपर लीक होने के कारण रद् हुई परीक्षा आज दोबारा ली गई, आयोजित हो रही इस लोकपाल – पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर देहरादून पुलिस और भी चौकनी थी ।
पेपर लीक हाने के बाद दुबारा आयोजित की गई इस लेखपाल-पटवारी भर्ती परीक्षा में पुलिस और प्रशासन ने बढ़ाई जांच की प्रकिया, साथ ही पुलिस और प्रशासन ने रखी सभी अभ्यार्थीयों पे कड़ी नजर।
ऐसे में आज परीक्षा को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह सतर्क थी, परीक्षा में किसी भी तरह की नकल या बेईमानी न हो इसके लिए प्रशासन पहले से ज्यादा सचेत थी।
Uttarakhand : परीक्षा की अनुमति देने के निर्देश
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों को पटवारी-लेखपाल भर्ती की परीक्षा की अनुमति देने के निर्देश दिए।
उन्होंने ये निर्देश बेरोजगार संघ और पीसीएस मुख्य परीक्षा अभ्यर्थी संघ के प्रतिनिधियों के अनुरोध पर किए। इस दौरान परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर रहे अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी भी की गई, परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के लिए 600 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी तैनात किए गए थे।
पुलिस ने पुरे जिले में धारा 144 लागू की, साथ ही परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की परिधि में किसी भी व्यक्ति का अनावश्यक घूमना प्रतिबंधित किया।
Also Read- Haridwar में 3 माह के मासूम बच्चे को मां ने 8 लाख में बेचा, हुई गिरफ्तारी | Nation One news