Uttarakhand : उत्तराखंड के मरीजों को अब तत्काल इलाज की सुविधा मिलेगी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हेली सेवा की शुरुआत होने जा रही है।
देश भर के समस्त एम्स में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश पहला ऐसा केंद्र बनने जा रहा है। जहां से हेली एंबुलेंस सेवा संचालित होगी।
Uttarakhand : एम्स को एक हेलीकाप्टर भी मिलेगा
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह के मुताबिक मार्च-2023 में यहां से हेली एंबुलेंस सेवा शुरू हो जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से फरवरी में एम्स को एक हेलीकाप्टर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
मरीजों के लिए यह एंबुलेंस हेली सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क होगी। अभी प्रतिमाह 45 मरीजों को इस सेवा का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
Uttarakhand : 20 सितम्बर को हुई थी घोषणा
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर सिंह ने बताया कि इस वर्ष 20 सितंबर को दिल्ली में आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की थी कि हम शीघ्र ही ऋषिकेश एम्स में हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रहे हैं। मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एम्स ऋषिकेश से आवश्यक पत्राचार पूर्ण कर दिया गया है।
Also Read : Uttarakhand : गणतंत्र दिवस परेड में दिखेंगी मानसखण्ड पर आधारित झांकी, सीएम ने की प्रस्तावित | Nation One