Ankita Bhandari : वनंतरा रिजॉर्ट को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, अब सामने आएगा सच | Nation One

Ankita Bhandari

Ankita Bhandari : अंकिता भंडारी हत्याकांड में एसआईटी की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का वनंतरा रिजॉर्ट पहले से ही चर्चा का केंद्र बना हुआ था। अब रिजॉर्ट को लेकर एक बड़ा सच सामने आया है।

दरअसल एसआईटी की जांच में रिसोर्ट पर्यटन नियमों के तहत रजिस्टर्ड नहीं पाया गया है। एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी ने इस बात की पुष्टि की है।

Ankita Bhandari : रिजॉर्ट उत्तराखंड पर्यटन नियमों के तहत पंजीकृत नहीं

एसआईटी प्रभारी का साफ तौर पर यह कहना है कि रिजॉर्ट उत्तराखंड पर्यटन नियमों के तहत पंजीकृत नहीं था। इसके अलावा उसके पास फायर एनओसी भी नहीं थी।

इस संबंध में संबंधित प्राधिकरण को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि एफएसएल की रिपोर्ट मिल गई है कुछ रिपोर्ट अभी बाकी है। जांच भी जारी है।

Ankita Bhandari : 30 गवाह बनाए

गौरतलब है कि पौड़ी के अंकिता की हत्या का खुलासा 22 सितंबर को हुआ था। सामने आया था कि रिजॉर्ट के मालिक पुलकित और उसके दोस्तों ने अंकिता को नहर में धक्का देकर उसकी हत्या की थी। पूरे उत्तराखंड में इसको लेकर बवाल हुआ था।

एसआईटी का गठन भी किया गया था। बता दें कि एसआईटी ने करीब 30 गवाह बनाए हैं। माना जा रहा है कि 10 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल की जा सकती है।

Also Read : Ankita Bhandari Case : क्या हुआ था वारदात की रात, SIT ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन, पढ़ें | Nation One