अक्षय कुमार को मिला बड़ा मौका, मोदी के किरदार में आयेंगे नजर
मुंबई
खिलाड़ी नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्म में उनका किरदार निभाएंगे। इस बायोपिक (जीवनी पर आधारित फिल्म) में पीएम मोदी की भूमिका निभाने के लिए अक्षय का नाम फाइनल कर लिया गया है। इससे पहले खबर थी कि सरदार पटेल का किरदार निभा चुके परेश रावल प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका में नजर आ सकते हैं। यहां तक कि विक्टर बनर्जी का नाम भी पीएम मोदी के रोल के लिए सामने आया था लेकिन अब इन सब अटकलों पर विराम लग चुका है।