Rajasthan Politics : भाजपा की नई रणनीति, पायलट की तारीफ से गहलोत को घेरने की कोशिश | Nation One
Rajasthan Politics : राजस्थान में साल 2023 में विधानसभा होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा अभी से अपने आप को मजबूत करने पर जोर दे रही हैं और सेंधमारी का प्रयास कर रही हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की तारीफ भाजपा दल लगातार कर रहा है। महाराष्ट्र की तरह भाजपा कांग्रेस में चल रही तनातनी का फायदा उठा रहा है।
Rajasthan Politics : सचिन पायलट के प्रति हमदर्दी
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने पायलट की तारीफ कर सभी को चौका दिया। भाजपा नेताओं की सचिन पायलट के प्रति हमदर्दी कई संकेत दे रही है और कई चर्चाओं को भी जन्म दे रही है।
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद ने सचिन पायलट की मुक्तकंठ से तारीफ की है। भाजपा द्वारा पायलट की तारीफ के जरिए गहलोत सरकार पर निशाना लगाया जा रहा है।
भाजपा चाहती है कि गहलोत-पायलट कैंप में चुनाव तक खींचतान चलती रहे। इससे कांग्रेस कमजोर होगी और चुनाव में भाजपा इसका फायदा उठा सकती है।
Rajasthan Politics : पायलट भाजपा में शामिल होते है तो उनका स्वागत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, ओम माथुर, राजेंद्र राठौड़ और गुलाब चंद कटारिया पायलट की तारीफ कर चुके हैं। ओमप्रकाश माथुर ने कहा था कि पायलट भाजपा में शामिल होते है तो उनका स्वागत है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2018 में जीत के बाद सीएम अशोक गहलोत को बनाया गया और उससे सचिन पायलट गुट नाराज हो गया। वह प्रदेश अध्यक्ष थे और कई लोगों का कहना था कि कमान पायलट को मिलनी चाहिए थी।
Also Read : National Herald Case : ED के एक्शन पर सियासी घमासान, राहुल बोले- ‘हम डरनेवाले नहीं’ | Nation One