Business : मुकेश अम्बानी ने न्यूयॉर्क में ख़रीदा 750 करोड़ का ये लग्जरी फाइव स्टार होटल, देखे तस्वीरे | Nation One
Business : रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी आज हमारे भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के कुछ सबसे अमीर और प्रतिष्ठित उद्योगपतियों में शामिल हो चुके हैं, जिनके पास आज ना केवल बेशुमार दौलत मौजूद है बल्कि इसके साथ साथ आज ये किसी न किसी वजह से अक्सर खबरों और सुर्खियों में भी छाए रहते हैं।
मुकेश अंबानी की बात करें तो, आज भी मेहनत और काबिलियत के दम पर उन्होंने बिजनेस की दुनिया में इस मुकाम को हासिल किया है और वक्त के साथ वो अपनी दौलत में इजाफा भी करते हुए जा रहे हैं।
आज मुकेश अंबानी के पास भारत ही नहीं बल्कि लंदन, अमेरिका और इटली जैसे विश्व के तमाम अन्य हिस्सों में भी करोड़ो की प्रॉपर्टीज मौजूद है, और अगर वर्तमान समय की बात करें तो भारत में मुकेश अंबानी अपने मुंबई स्थित एंटीलिया में रहते हैं, जो ना केवल बेहद शानदार और लग्जरीयस है, बल्कि इसके साथ-साथ उनके इस आशियाने में कई सारी सब सुविधाएं भी मौजूद हैं।
Business : मुकेश अंबानी के होटल की तस्वीरें वायरल
अभी बीते दिनों ही मुकेश अंबानी की इन्हीं प्रॉपर्टीज में एक और करोड़ों की प्रॉपर्टी का नाम शामिल हो चुका है, जिसे मुकेश अंबानी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में खरीदा है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ऐसा बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक फाइव स्टार होटल खरीदा है, जो बाहर से बेहद भव्य और शानदार दिखने के साथ-साथ अंदर से भी काफी खूबसूरत और आलीशान है।
प्राप्त जानकारियों की माने तो ऐसा बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी ने अपनी इस होटल को खरीदने के लिए 750 करोड़ रुपयों की भारी रकम अदा की है, और ऐसे में अब मुकेश अंबानी इस होटल को खरीदने के बाद काफी खबरों और सुर्खियों में नजर आ रहे हैं।
इसके साथ साथ अब सोशल मीडिया और इंटरनेट पर मुकेश अंबानी के इस होटल की तस्वीरें भी काफी तेजी से वायरल होते हुए नजर आ रहे हैं।
Business : एक रात का चार्ज तकरीबन 80 हजार रूपयों से शुरू
सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुकेश अंबानी द्वारा न्यूयॉर्क में खरीदे गए इस होटल का नाममंदारिन ओरिएंटल लग्जरी होटल है, जो कि न्यूयॉर्क शहर की प्राइम लोकेशन पर बना हुआ है।
यह होटल बाहर से देखने में बहुत ही ज्यादा भव्य और शानदार है, और बाहर से इसकी डिजाइनिंग काफी रॉयल तरीके से की गई है, जहाँ पर होता के चारों तरफ एक हरा भरा गार्डन नजर आता है।
वहीं दूसरी तरफ अगर इस होटल के अंदर की कुछ तस्वीरों पर नजर डालें तो, अंदर से भी इसे बहुत ही खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। डिजाइनिंग के साथ-साथ अंदर से यह बेहद लग्जरियस और आलीशान भी है, और इसके बारे में ऐसी जानकारियां भी सामने आ चुकी है कि इस होटल में तकरीबन 248 कमरे मौजूद है।
इसके साथ साथ इस होटल के अंदर एक स्पोर्ट्स-जिम एरिया और स्विमिंग पूल जैसी तमाम अन्य सुख सुविधाएं भी मौजूद हैं। अगर प्राप्त जानकारियों की माने तो ऐसा बताया जाता है कि मुकेश अंबानी के इस होटल में रहने के लिए एक रात का चार्ज तकरीबन 80 हजार रूपयों से शुरू होता है और यह लगभग 27 लाख रुपयो के करीब जाता है|