Katrina-Vicky Death Threats : कैटरीना और विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR | Nation One
Katrina-Vicky Death Threats : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल को सोशल मीडिया के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी जानकारी दी।
Katrina-Vicky Death Threats : जान से मारने की धमकी
मुंबई पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिये कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है गया है। जांच जारी है।
Katrina-Vicky Death Threats : सलमान-सलीम खान को भी धमकी
हाल ही में अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को भी जान से मारने की धमकियां मिली थीं। सलीम खान को भेजे गए पत्र में लिखा था कि पिता-पुत्र की जोड़ी का वही हाल होगा जो पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का हुआ है। घटना के बाद सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।