Maharashtra : खतरे में उद्धव सरकार, एकनाथ शिंदे के शिवसेना से नाराज होने पर बढ़ी हलचल | Nation One
Maharashtra : महाराष्ट्र विधानसभा परिषद चुनाव के एक दिन बाद राज्य की सियासत में बड़ा घटनाक्रम देखने को मिली है। परिषद चुनाव में भाजपा ने शिवसेना नीत एमवीए गठबंधन को झटका दिया है। अब में शिवसेना और उद्धव ठाकरे सरकार को बड़ा झटका लगने का अंदेशा है।
इसकी वजह यह है कि महा विकास अघाड़ी सरकार में शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के दो दर्जन से ज्यादा विधायकों के बागी होने की खबर है। ये विधायक पार्टी आलाकमान के संपर्क से बाहर हैं। मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे विधायकों के साथ बीजेपी के संपर्क में हैं और गुजरात में डेरा डाले हुए हैं!
Maharashtra : आपात बैठक बुलाने पर मजबूर
रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राजनीतिक उठापटक के मद्देनजर विधायकों की आपात बैठक बुलाने पर मजबूर होना पड़ा है। उद्धव ठाकरे ने विधायकों से मुलाकात कर स्थिति को काबू करने की कोशिश की।
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार से नाराज बताए जा रहे हैं। एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एकनाथ शिंदे सोमवार शाम से ही पार्टी आलाकमान के संपर्क से बाहर हैं। ऐसी भी जानकारी है कि वह इस समय गुजरात में हैं।
एकनाथ शिंदे के सूरत के ग्रैंड भगवती होटल में ठहरने की भी चर्चा है। इतना ही नहीं, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि एकनाथ शिंदे ने सूरत के ग्रैंड भगवती होटल में अपने अन्य विधायकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की है। अब इस बैठक के बाद सभी को चिंता है कि शिवसेना का यह विशाल जहाज किस दिशा में जा रहा है।