Technology News: R15 इंजन के साथ Yamaha ने पेश किया नया X Force स्कूटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स का लाभ | Nation One
Technology News: Yamaha अपना एक नया स्कूटर पेश करने वाला है। बता दें कि इस स्कूटर का नाम होगा X-Force स्कूटर । जिसे जापान की मार्केट में पेश किया जा चुका है।
दरअसल ये स्कूटर Aerox 155 का दूसरा रूप है, जो भारतीय बाजार में पहले से ही मौजूद है। X-Force के मैकेनिकल फीचर्स और इक्विप्मेन्ट Aerox 155 की तरह हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि Yamaha के इस नए स्कूटर में यूजर्स को LED हेडलैंप सेटअप मिलता है। इन लाइट्स में स्मोक्ड वाइजर लगे होते हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं।
Technology News: जानिए क्या खास है इसके Features
साथ ही इसमें एक लंबा फुटबोर्ड मिलता है, जो इसे अधिक लेग रूम और स्टोरेज बनाता है।
वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो एक्स-फोर्स में एलईडी लाइटिंग दी गई है और यात्रा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी इसमें मिलता है।
इसे भी पढ़े – Chardham Yatra 2022: Kedarnath धाम की पवित्रता बरकरार रखने के लिए बनेगा ‘परिक्रमा’ पथ, चप्पल जूते होंगे बैन | Nation One
साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिससे स्मार्टफोन को एलसीडी क्लस्टर से कनेक्ट कर सकते हैं और कॉल तथा एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स को लाभ ले सकते है।
भारत मे नही होगा ये स्कूटर लांच
बता दें कि ब्रेकिंग के लिए स्कूटर में 267mm का फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल ABS के सेफ्टी किट के साथ 230mm रियर यूनिट का इस्तेमाल किया गया है।
इसे भी पढ़े – Koffee With Karan 7: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, शो का प्रीमियर इस दिन होगा रिलीज, ये सितारे होंगे शामिल | Nation One
X-Force को जापान में 3,96,000 जापानी येन यानी लगभग 2.30 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। भारत में इसके लॉन्च होने की संभावना नहीं है, क्योंकि कंपनी यहां पहले से ही Aerox 155 बेच रही है।