Entertainment News: Jr NTR की आगामी फिल्म “एनटीआर30” का टीजर हुआ रिलीज,एक्टर ने शेयर किया पोस्ट | Nation One

entertainment

Entertainment News: फिल्म आरआरआर की कामयाबी के बाद जूनियर एनटीआर काफी सुर्खियों मे रहे है। बता दें कि अभिनेता जूनियर एनटीआर फिल्म “ आरआरआर” से पूरे भारत के फिल्म जगत पर अपनी नयी पहचान बना चुके हैं।

इसे भी पढे़ – Maharashtra: MNS चीफ राज ठाकरे का इस वजह से हुआ अयोध्या दौरा रद्द, भाजपा नेता ने दी चेतावनी | Nation One

दरअसल आरआरआर सिनेमा घर में प्रदर्शित होते ही धमाल मचाने लगी थी। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई और फिल्म ‘ब्लॉकबस्टर’ साबित हुई।

Entertainment News: “एनटीआर30” का टीजर हुआ रिलीज

वहीं अब जूनियर एनटीआर की “एनटीआर30” का टीजर रिलीज हो गया है । यह टीजर उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

बता दें कि फिल्म का आधिकारिक शीर्षक की अभी घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसको अस्थायी रुप से एनटीआर30 मान रहे हैं।

इसे भी पढ़े – Uttarakhand: उत्तराखंड में शर्मशार हुए रिश्ते, मां ने बेटे से रचाई शादी, शिकायत लेकर थाने पहुंचा पिता | Nation One

जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को आरआरआर के जैसे ही बड़े बजट में बनाया जायेगा। फिल्म को तीन सौ करोड़ रुपये की बड़ी बजट में बनाया जा सकता है।

वहींं अब फिल्म के मोशन पोस्टर की बात करें तो इसमें समुद्र की खूनी लहरें नजर आ रही हैं। इसी बीच एक नाव दिखाई दे रही है, दो लहराती नावों के बीच में खड़ी तारक दोनों हाथों में खंजर लिए खड़े नजर आ रहे हैं। पोस्टर के अंत में तारक कहते हैं- ‘मैं आ रहा हूं।’

बता दें कि फिल्म का हिंदी मोशन पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के मोशन पोस्टर के अंत में हैप्पी बर्थडे जूनियर एनटीआर लिखा हुआ है।