Chardham Yatra: मुख्यमंत्री धामी ने यात्रियों के आवागमन के लिए जारी किए नए निर्देश, इन मंत्रियों को दी ये जिम्मेदारी | Nation One
Chardham Yatra: उत्तराखंड मे इन दिनों काफी प्रगति देखने को मिल रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी बेहद ऐक्टिव मोड़ मे दिख रहे है। जहां उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का मेला जोरो – शोरो से देखने को मिल रहा है। वहीं सरकार भी यात्रियों की सेवा मे कोई कमी नही छोडना चाहती है।
बता दें कि रोजाना हजारों श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं। दरअसल कोरोना काल के बाद यात्रा के लिए पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें यात्रियो को दर्शन के लिए संख्या में इजाफा कर दिया गया है।
इसे भी पढे़ –Chardham Yatra: चारधाम यात्रा को लेकर जारी हुई नई Advisory, अब ये रहेंगे नियम । Nation One
साथ ही धामी के निर्देश पर चारधाम यात्रा के दृष्टिगत, तीर्थ यात्रियों के आवागमन को सुगम और सुविधायुक्त बनाये जाने के लिये सभी व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण और अनुश्रवण के लिए केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को केदारनाथ धाम और सुबोध उनियाल को बद्रीनाथ धाम के लिये नामित किया गया है।
Chardham Yatra: मुख्यमंत्री धामी ने कहा कुछ ऐसा
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने बुधवार को सचिवालय में बैठक में अधिकारियों को चारधाम यात्रा में व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जाए। शौचालयों में स्वच्छता सुनिश्चित की जाए।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: महरून ड्रेस पहनकर Tejasswi Prakash ने बिखेरे हुस्न के जलवे, ग्लैमरस लुक पर फिदा हुए फैंस | Nation One
देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु किन-किन बातों का ध्यान रखें, इस बारे में पर्यटन और स्वास्थ्य विभाग विस्तृत गाईडलाईन जारी करें और इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें।
उत्तराखण्ड में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं, यह हम सभी का दायित्व है। चारधाम यात्रा के साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों पर व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा की जाए।