Shehnaaz Gill At Brahma Kumaris Event: ब्रह्माकुमारी के कार्यक्रम में लीन होती नजर आई बिग बॉस फेम शहनाज़ गिल,देखे विडियो । Nation One
Shehnaaz Gill At Brahma Kumaris Event: बिग बॉस फेम शहनाज गिल को आज कौन नही जानता है।
अपनी मासूमियत से हर दिल पर राज करने वाली शहनाज गिल इन दिनों बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लगातार चर्चा में हैं ।
इस बीच शहनाज गिल की नई वीडियो सामने आई है जिसमें वह ब्रह्माकुमारी के कार्यक्रम में लीन होती नजर आ रही हैं ।
हाल ही में शहनाज़ गिल ईद पर सलमान खान के साथ नजर आई थी । बता दें कि, ईद पर सामने आई उनकी तस्वीरों ने काफी सुर्खियां बटौरी थी । जिसके चलते उन्हें फैन्स से ढ़ेर सारा प्यार भी मिला था । जिसे पाकर वे बेहद खुश हुई थी।
इसे भी पढ़े – Vicky Katrina Romance: पूल में रोमांस करते कूल नजर आया ये दो हंसो का जोड़ा, फैन्स मजे लेते हुए कुछ ऐसा पड़े बोल। Nation One
तो अब इसी खुशी को दुगना करते हुए बता दें कि, हाल ही में शहनाज़ गिल की नई वीडियो सामने आई है जिसमें वह ब्रह्माकुमारी के कार्यक्रम में नजर आ रही हैं ।
आपको बता दें कि, शहनाज़ दिल्ली में सिसटर शिवानी के साथ ब्रह्माकुमारी के प्रवचन में लीन होती नजर आई है ।
वे ब्रह्माकुमारी की सभी महिलाओं से मुस्कुराकर मिली और उन्हे गले से भी लागाया । इतना ही नहीं बल्कि उन्होनें खुद भी प्रवचन दिया। जिसको ब्रह्माकुमारी की महिलाओं ने बेहद आनंदमय होकर सुना और फैंस ने भी बेहद पसंद किया ।
Shehnaaz Gill At Brahma Kumaris Event: सफेद रंग से बिखेरी चांदनी
वीडियो में देखा जा सकता है कि, शहनाज़ ने सफेद रंग का सिंपल सूट पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होनें ब्लू एंड ऑरेंज कलर का दुपट्टा ओड़ा हुआ है ।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: नोरा का कातिलाना डांस देख फिदा हुए रणवीर सिंह, इस अंदाज मे लगा दी स्टेज पर आग | Nation One
बता दें कि, इसके साथ उन्होनें बेहद लाइट मेकप किया हुआ है । साथ ही उन्होनें कोई ज्वैलरी भी नहीं पहनी है । और उनका ये सिंपल लुक कहर ढा रहा है जिसके सभी दिवानें हो गए है ।
खूबसूरत स्माइल और चंचल आखों से जीता सबका दिल
यू तो शहनाज़ गिल बहुत गुड लुकिंग है, इसने कोई शक नहीं पर साथ ही साथ उनकी कातिलाना अदाए फैन्स के दिलों पर भी प्रहार करती है ।
इसे भी पढ़े – LPG Cylinder Price: आम जनता को फिर पड़ी महगांई की मार, अब इतनें रूपये से पार हुई गैंस सिलेंडर की कीमत | Nation One
बता दें कि, अपनी खूबसूरत स्माइल और चंचल आखों से भी फैंस को घायल करने में उन्होनें कोई कमी नहीं छोड़ी है ।