Vicky Katrina Romance: पूल में रोमांस करते कूल नजर आया ये दो हंसो का जोड़ा, फैन्स मजे लेते हुए कुछ ऐसा पड़े बोल। Nation One
Vicky Katrina Romance: हाल ही में शादी के बंधन में बंधे कटरीना कैफ और विक्की कौशल की रोमांटिक तस्वीर सामने आई है ।
बता दें कि, वे इन दिनों अपनी शादी- शुदा जिंदगी को भरपूर एनजौए कर रहे है और अपनी गजब की तस्वीरे शेयर कर फैन्स का दिल जीत रहे है ।
देखा जाए तो कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के फेमस कपल हैं । दोनों का साथ में दीदार करने के लिए फैंस हमेशा इंतजार करते रहते हैं ।
बता दें कि ऐसे में कटरीना ने फैंस की मुराद को पूरा करते हुए अपनी एक बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर कर फैन्स के चहरो पर खुशी की लहर ला दी है ।
Vicky Katrina Romance: पूल में किया कूल प्रदर्शन
आपको बता दें कि, इस तस्वीर में कटरीना, पति विक्की कौशल की बाहों में स्विमिंग पूल का आनंद लेती नजर आ रही है । कपल काफी रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे की बाहों मे बाहें डालकर खड़ा है । इसी हसीन पल को कटरीना ने कैमरे में कैप्चर कर फैन्स के बीच शेयर किया है ।
कपल ने पहना था ये आउटफिट
जानकारी के लिए बता दें कि फोटो में कटरीना कैफ ने व्हाइट कलर का स्विमसूट पहना हुआ है । तो वहीं विक्की कौशल शर्टलेस खड़े हैं । दोनों को इस अवतार में देख फैन्स के रिएकशन भी आने लगे है ।
तस्वीरे देख फैन्स कुछ एसा पड़े बोल
आपको बता दें कि कटरीना की ये तस्वीर देखकर फैन्स खूब मजे ले रहे है । और कटरीना से कह रहे है, “सलमान भाई को क्यों जला रही हो?”