
Dehradun: पटेलनगर के सुविधा स्टोर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड काबू पाने को जुटी | Nation One
Patel Nagar: देहरादून के पटेलनगर स्थित सुविधा स्टोर में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड के पांच वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए।
बता दें कि रविवार सुबह यानी आज करीब 9:40 पर चौथी मंजिल पर आग लग गई और फिर पूरे स्टोर में आग की लपटें उठने लगीं। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
Patel Nagar: क्यों लगी आग ?
वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। हालंकि पटेल नगर रोड के समीप लंबा जाम लग गया।
इसे भी पढे़ – Urfi Javed: टॉपलेस होकर जंजीर वाले फैशन ने की उर्फी जावेद की हालत खराब, देखें तस्वीर | Nation One
वहीं कई मंजिला स्टोर में आग की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोग अलर्ट मोड में आ गए। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही स्टोर में आग फैल चुकी थी।
हालंकि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है।
बता दें कि आग काफी भीषण तरीके से लगी थी। जिसमे काफी नुक्सान भी हुआ है। स्टोर का आगे को सारा हिस्सा जल कर राख हो चुका है। लेकिन अच्छी बात यह है कि कोई आग से हताहत नही हुआ। औऱ जांच की जा रही है।