Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच छिडी जंग खत्म होने का नाम ही नही ले रही है। लेकिन यूक्रेन में फसे भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए भारत सरकार अब कापी रफ्तार से ऑपरेशन गंगा चला रही है। वहीं आज यानी रविवार को 700 से ज्यादा भारतीयों को चार विमानों के जरिए अपने देश वापस लाया गया।
Russia Ukraine War: भारतीय नागरिकों की वापसी
बता दें कि 183 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विमान हंगरी के बुडापेस्ट से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचा औऱ एक अन्य विमान 154 भारतीय नागरिकों को लेकर स्लोवाकिया के कोसिसे से दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डा पहुंचा।
साथ ही एक विशेष विमान 182 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंचा। वहीं इन तीनों के अलावा आज सुबह करीब 7 बजे भारतीय वायुसेना का एक विमान भी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा।
बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन संकट पर एक बैठक भी की थी। जिस दौरान केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया।
वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन से ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 13,300 से अधिक लोग भारत लौट चुके हैं। सरकार ने निगरानी के लिए ‘विशेष दूत’ भी तैनात करे है।