Omicron Variant: 77 देशों तक फैला कोरोना का नया वैरिएंट,WHO ने दी चेतावनी | Nation One
नई दिल्ली: कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से अपनी जगह बना रहा है। बता दें कि नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बता दें कि यह वैरिएंट दुनिया के 77 देशों तक फैल गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस ए घेब्रेयेसस ने यह जानकारी दी।
साथ ही WHO का मानना है कि हो सकता है कि यह दुनियाभर में फैल चुका हो, लेकिन हमें अभी नहीं पता है। ओमिक्रॉन उतनी ही तेजी से फैल रहा है, जैसा कोरोना का पिछला वैरिएंट फैला था। WHO ने कहा कि यह सोचना गलत है कि इससे हल्की बीमारी हो रही है।
बूस्टर डोज
वहीं दूसरी ओर ओमिक्रॉन के खिलाफ बूस्टर डोज को लेकर भी संशय बना हुआ है। WHO के महानिदेशक ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर कुछ देशों ने पूरी व्यस्क आबादी के लिए बूस्टर डोज पर जोर दिया। हालांकि अभी ऐसा कोई डेटा मौजूद नहीं है, जिससे पता चलता है कि बूस्टर डोज कितना असरकारक है।
लेकिन कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीनेशन इस खतरे को कम कर सकता है। इसी दिशा में भारत लगातार वैक्सीनेशन पर फोकस कर रहा है। भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 134 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।
ओमीक्रोन वैरिएंट को लेकर दक्षिण अफ्रीका की एक एक्सपर्ट की भविष्यवाणी चिंताजनक है। SACEMA की निदेशक जूलियट पुलियम के अनुसार भारत में ओमीक्रोन तेजी से फैल सकता है। और पिछले वैरिएंट्स के मुकाबले ओमिक्रोन कहीं ज्यादा तेजी से संक्रमित कर रहा है।
RT-PCR टेस्ट वालों को ही परमिशन
दिल्ली-काठमांडू बस सेवा, जिसे ‘मैत्री बस सेवा’ के नाम से जाना जाता है, कोविड -19 महामारी के कारण लगभग 19 महीने तक निलंबित रहने के बाद बुधवार (15 दिसंबर) से फिर से शुरू हुई।
बता दें कि इसमें वे ही यात्री सफर कर पाएंगे, जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली हों या उनके पास आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट हो।
उत्तराखंड रेलवे स्टेशन पर RTPCR-एंटीजन टेस्ट दोबारा शुरू
यह ओमिक्रॉन केवल दिल्ली ही नही बल्कि तमाम राज्यों मे अपनी जगह बना रहा है। वहीं उत्तराखंड समेत देश के राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही सरकार, शासन और स्वास्थ्य महानिदेशालय के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर दोबारा यात्रियों की आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच शुरू कर दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 344487 वहीं उत्तराखंड मे 330761 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये है। भी भी उत्तराखंड में 138 केस एक्टिव है। आज उत्तराखंड में कोरोना के 16 मामले सामने आये।