Bipin Rawat Death: नहीं रहे CDS बिपिन रावत, हेलिकॉप्टर हादसे में पत्नी सहित 13 लोगों की मौत | Nation One
हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत (Bipin rawat) का निधन हो गया है। जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, उसमें 14 लोग सवार थे। सीडीएस रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी हेलिकॉप्टर में सवार थीं। घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने भी दुःख जताया है।
तमिलनाडु के कून्नूर में वायुसेना का एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस विमान में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के कई बड़े अधिकारी सवार थे।
बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनका डिफेंस स्टाफ, जिसमें ब्रिगेडियर एस. एल. लिड्डर, लेफ्टिनेंट जनरल शामिल थे।
रेस्क्यू किए गए लोगों को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया।
सूत्रों के मुताबिक 13 लोगों में लेफ्टिनेंट चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की मौत की खबर भी सामने आई है।