भारत ने बर्मिंघम की बारिश में पाकिस्तान को धोया
- भारत ने आईसीसी चैम्पियनशिप के पहले मैच में पाकिस्तान को 125 रन से हराया
बर्मिंघम
कप्तान विराट कोहली, ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन की सधी हुई तथा युवराज सिंह की धुआंधार पारी की बदौलत भारत ने आईसीसी चैम्पियनशिप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 125 रन से पराजित कर दिया। पाकिस्तान को 41ओवर में 289 रन बनाने का लक्ष्य मिला था। जवाब में पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। रियाज घायल होने के वजह से क्रीज पर नहीं आए और भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया।
भारत की जीत में उमेश यादव की सधी हुई गेंदबाजी का व्यापक योगदान रहा। यादव ने 7.4ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। जडेजा-पंडय़ा को 2-2 तथा भुवनेश्वर कुमार को 1 विकेट मिला। पाकिस्तान की तरफ से ओपनर अली ने 65गेंदों में सर्वाधिक 50रन बनाए। मोहम्मद हफीज ने 33 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाजी फिसड्डी रहे। इस जीत के साथ ही भारत के दो अंक हो गए हैं।
इससे पहले टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के चारो बल्लेबाजों की बेहतरीन हॉफ सेंचुरी और आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी 6 गेंदों पर 20 रन की बदौलत भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के वर्षा से प्रभावित 48 ओवर के मैच में तीन विकेट पर 319 रन बनाए। पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 324(डकवर्थ लुईस) रनों का लक्ष्य मिला है। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली नाबाद 81, रोहित शर्मा 91, शिखर धवन(68) और युवराज सिंह के 53 के साथ साथ हार्दिक पंड्या की छह गेंदों में नाबाद 20 रन की बेहतरीन बल्लेबॉजी करते हुए टीम का स्कोर 319 के पहुंचाया। लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के चलते पाकिस्तान को 324 रनों का टारगेट मिला।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। अंत में कप्तान विराट कोहली (नाबाद 81) और युवराज सिंह (53) ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 9.4 ओवर में 93 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया।
रोहित ने 119 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 91 रन बनाए जबकि धवन ने 65 गेंद पर 68 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। कोहली ने 68 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के जड़े जबकि युवराज ने 32 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा। हार्दिक पंड्या ने सिर्फ छह गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम चार ओवर में ताबड़तोड़ शाट खेलते हुए 72 रन बटोरे। पाकिस्तान की ओर से हसन अली और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया जबकि रोहित शर्मा रन आउट हुए।
बारिश के कारण 50 मिनट तक खेल रुका
भारतीय टीम पहले पांच ओवर में सिर्फ 15 रन बना सकी जिसमें एकमात्र चौका रोहित ने आमिर पर जड़ा। रोहित अधिक धीमा खेले लेकिन लय में आने पर उन्होंने वसीम और हसन अली (70 रन पर एक विकेट) पर चौके मारे। भारत का स्कोर 9 . 5 ओवर में जब बिना विकेट के 46 रन था तो बारिश आ गई जिसके कारण लगभग 50 मिनट तक खेल रूका रहा। रोहित ने हसन पर चौके के साथ 11वें ओवर में टीम के 50 रन पूरे किए। रोहित ने शादाब खान (52 रन पर एक विकेट) पर छक्के के साथ 71 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। धवन ने तेज गेंदबाज वहाब रियाज पर लगातार तीन चौके मारे और फिर अगली गेंद में दो रन के साथ सिर्फ 48 गेंद में 50 रन पूरे किए। (एजेंसी)