मशहूर डाबर कंपनी ने करवाचौथ पर दिखाया कुछ ऐसा कि मंत्री तक भड़क गए, मांगनी पड़ी माफी | Nation One
हिन्दू समाज की मान्यताओं और रीति रिवाजों का मजाक बनाकर खबरों में बने रहना और सोशल मीडिया में ट्रैंड करना अपने प्रॉडक्ट के प्रचार का सबसे सरल और असरकार तरीका बन गया है। इस बार हिन्दू सुहागिनों के त्याग का प्रतीक त्यौहार करवा चौथ को माध्यम बनाया गया है।
हैरानी की बात यह है कि इस त्यौहार से जुड़े पति पत्नी की आदर्श परंपरा का मज़ाक उड़ाकर विवाद खड़ा करने वाली कोई आम कंपनी नहीं बल्कि आयुर्वेद के नाम पर अपना साम्राज्य खड़ा करने वाली डाबर इंडिया है, जिसने अपने उत्पाद फेम ब्लीच के ऐड में समलैंगिकों को आपस में करवाचौथ मनाते दिखाया गया है।
हाल में ही रिलीज डाबर इंडिया के उत्पाद फेम ब्लीच के विज्ञापन से जबर्दस्त विवाद खड़ा गया है । इस विज्ञापन के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल इस विज्ञापन में विवाद की वजह है एक समलैंगिक जोड़े (लेस्बियन) को करवा चौथ मनाते हुए दिखाया जाना । इसमे फिल्माया गया है कि दो महिलाएं पति पत्नि की भांति एक दूसरे को करवा चौथ की परंपरा के तहत छलनी में देख कर व्रत खोल रही हैं।
हालांकि सोशल मीडिया का एक बेहद छोटा सा हिस्सा इसे अभिव्यक्ति की आजादी से जोड़कर इसका समर्थन कर रहा है। वहीं अधिकांश लोग इसे हिंदू त्योहारों का मजाक मान रहे है। हालांकि विज्ञापन पर विवाद बढ़ता देख डाबर ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से माफी मांगी है और भावनाएं आहत होने पर दुख जताया है।
हालांकि इससे पहले इंडियन सेलिब्रेटी और विदेशी कंपनियों द्वारा इस तरह की सोची समझी गलती की जा रही थी। लेकिन अब एक के बाद एक भारतीय कंपनियों का भी चर्चा पाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाना बेहद शर्मनाक और सोचनीय है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के पुलिस प्रमुख को डाबर इंडिया कंपनी को अपने उत्पाद ब्लीच का आपत्तिजनक विज्ञापन वापस लेने के लिए कहने अथवा विज्ञापन वापस नहीं लेने की स्थिति में कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी दी।