Ind VS Pak : सार्वजनिक स्थानों पर नहीं देखा जा सकेगा मैच, शासन ने जारी किया आदेश | Nation One

लखनऊ : आज का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लि बहुत बड़ा दिन है। दो साल के लंबे अंतराल के बाद आज भारत-पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। सभी क्रिकेट प्रेमियों को रविवार शाम साढ़े सात बजे का इंतजार है।

हालांकि महामुकाबले से पहले ही योगी सरकार ने प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को झटका दे दिया है। आदेश के मुताबिक, प्रदेश में सार्वजनिक रूप से मैच देखने पर प्रतिबंध रहेगा। इसका मतलब साफ है कि कोई भी चौराहे, पान की दुकान और बार में मैच को देखने पर रोक रहेगी।

योगी सरकार ने भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में होने वाली भिड़ंत को काफी गंभीरता से लिया है। शासन ने खुफिया रिपोर्ट्स के आधार पर सार्वजनिक स्थल पर मैच को देखने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार सट्टेबाजी और सांप्रदायिक तनाव के कारण यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान बार में भी मैच का प्रसारण नहीं हो सकेगा।

शासन ने आदेश के प्रति सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और जिलाधिकारियों को प्रेषित कर दी है और साथ ही आदेश का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया है।

बता दें कि अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में पांच मुकाबले हुए हैं। इसमें से आज तक पाकिस्तान भारत से नहीं जीत सका है।

आज यानि 24 अक्टूबर को दोनों टीमें दो साल के लंबे अंतराल के बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था।

इसमें भारत ने पाकिस्तान की टीम को बड़े अंतर से हराया था। वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है। सात मुकाबलों में भारत से आज तक पाकिस्तान नहीं जीत सका है।