पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बोल बिगड़े उन्होंने दिवंगत भाजपा नेता, चुनावो में मगरहाट सीट से चुनाव प्रत्याशी मानस सहारा की तुलना मरे कुत्ते से की। दरअसल भवानीपुर विधानसभा में लोगों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी अपने आपे से बाहर हो गई।
ममता बनर्जी ने कहा – “मैंने सुना था कि वो (भाजपाई) एक शव के साथ मेरे घर मे प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे…मेरे आवास के सामने ऐसा करने का दुस्साहस। अगर मैं आपके घर एक मरा कुत्ता भेजू तो क्या होगा? एक सड़े हुए कुत्ते को आपके घर के बाहर डंप करने में समय नही लगेगा और आप कुछ खा न सकेंगे। क्या आपको नही लगता मेरे पास आवश्यक जनशक्ति है?”
आपको बता दें कि भाजपा नेता पर 2 मई (चुनावों की मतगणना के दिन) को हमला हुआ था, जिसमें उनके सर पर कई गंभीर चोटे आई थी। जिसके बाद से वो अस्पताल में भर्ती थे और 22 सिंतबर को उन्होंने अस्पताल में अपनी आख़री सास ली।
जिसके बाद भाजपा के सभी नेता गुस्से में है और जगह जगह पर धरना प्रदर्शन कर रहें है। भाजपा नेताओं ने दिवंगत नेता मानस सहारा के शव सहित प्रदर्शन किया था जिसपर ममता ने टिप्पणी की है।