Pornography Case : बॉलीवुड की तरह पोर्न इंडस्ट्री खड़ी करना चाहते थे राज कुंद्रा | Nation One
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न रैकेट के मामले मे गिरफतार करने की जांच में पुलिस जैसे-जैसे अपने कदम आगे बढ़ा रही है, वैसे-वैसे इस केस मे नए खुलासे हो रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि पोर्न इंडस्ट्री को लेकर राज कुंद्रा के काफी बड़े सपने थे और वह अपने इस पोर्न रैकेट के कारोबार को बहुत ही व्यवस्थित ढंग से चलाते थे।
उनका मानना है कि आने वाला समय पोर्न कंटेंट के लाइव प्रसारण का है और सेक्सुअल कंटेंट का सीधा प्रसारण इसका सबसे बढ़िया तरीका है। कमाई को कैसे बढावा देना है इसके लिए उनके पास पर्याप्त रणनीति थी।
पोर्न इंडस्ट्री के लिए थे बॉलीवुड जैसे बड़े सपने
सूत्रों के मुताबित यह जानकारी दी गई है कि राज कुंद्रा अपने पोर्न कंटेंट कारोबार को बॉलीवुड की तरह बड़ा बनाना चाहते थे। दो साल पहले राज कुंद्रा ने इस कारोबार में कदम उतारे तो उनकी रोजाना की कमाई केवल दो से तीन लाख रुपए हुआ करती थी लेकिन यही कमाई बढ़कर प्रतिदिन आठ से 10 लाख रुपए हो गई।
बैकअप के लिए भी थे एप्प
बताया गया है कि अपने सपने को सच करने के लिए उनके पास बैकअप प्लान भी था। बैकअप प्लेन में उनके पास दो से तीन एप्प मौजूद थे। पुलिस को गत फरवरी में मलाड स्थित मड के एक बंगले में अश्लील फिल्म की शूटिंग होने की जानकारी मिली थी।
इस सूचना पर जब पुलिस ने उस बंगले पर छापा मारा तो वहां सूचना पाई कि राज कुंद्रा पोर्न कंटेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करने के बारे में योजना बना रहे थे। कार्रवाई के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
स्क्रिप्ट कैसे बदली जाती थी
बता दें कि जब केस की जांच पड़ताल शुरू हुई, कड़ियां राज कुंद्रा से जुड़ती गई। पुलिस ने पर्याप्त सबूत जुटाने के बाद राज को पूछताछ के लिए बुलाया जिसके बाद उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को किला कोर्ट ने राज को 23 जुलाई तक हिरासत में भेज दिया।
यह भी बताया जा रहा है कि पोर्न कंटेंट तैयार करने के लिए मॉडल एवं संघर्ष करने वाले अभिनेत्रियों के अंतिम समय में स्क्रिप्ट बदल दी जाती थी और दबाव डाला जाता था। जब लड़कियां मना करती थीं तो उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। फिलहाल राज कुंद्रा हिरासत मे है और जांच जारी है।