कावड़ यात्रा करने वाले यात्री रहे सावधान, अब हरिद्वार में घुसते ही होगी गिरफ़्तारी | Nation One
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कावड़ यात्रा की अनुमति दिए जाने के बाद अगर आप भी कांवड़ लेने हरिद्वार जाने का सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि कांवड़ लाना तो दूर की बात है आपको हरिद्वार की सीमा में प्रवेश करते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह चेतावनी उत्तराखंड पुलिस ने दी है।
हरिद्वार में कांवड़ लेने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस ये चतावनी जारी की है। इसके लिए हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने जनपद के सभी बड़े पुलिस अफसरों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में कांवरियों को रोकने के लिए रणनीति बनाई गई है।
पुलिस ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि रोक के बावजूद अगर कोई भी यात्री गांव-देहात के रास्ते से हरिद्वार में घुसने की कोशिश करेगा तो उसके वाहन सीज करके मुकदमे की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा संबंधित यात्री की गिरफ्तारी भी की जा सकती है। एसएसपी ने यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ेगी तो कांवड़ यात्रा से पहले ही जनपद की सीमाएं सील कर दी जाएंगी।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए पिछले साल की भांति उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया है। सरकार का कहना है कि हरिद्वार में कांवड़ लेने के लिए देशभर के राज्यों से करोड़ों शिवभक्त आते हैं।
ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। जिसे देखते हुए कावड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है। सरकार ने पुलिस को कांवड़ लेने आने वाले यात्रियों को हर हाल में रोकने का आदेश जारी किया है।
बताया जा रहा है की हरिद्वार में आने वाले यात्रियों को रोकने के लिए प्रशासन बॉर्डर पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने का निर्णय ले चुका है। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को हरिद्वार में न आने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि अगर इसके बावजूद भी कोई यात्री कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार में आता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।