![BJP ने कुलदीप सेंगर के करीबी को दिया टिकट, विवाद के कुछ घंटों बाद BJP का यू टर्न | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2021/01/unnao-rape-victims-uncle-blames-kuldeep-singh-sengar-says-has-all-evidence-against-him.jpg)
BJP ने कुलदीप सेंगर के करीबी को दिया टिकट, विवाद के कुछ घंटों बाद BJP का यू टर्न | Nation One
उत्तर प्रदेश में चल रहे जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है, बीजेपी ने उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अरुण सिंह को उतारा था.
अरुण सिंह: उन्नाव के माखी रेप कांड के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर के करीबी और राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह के दामाद हैं, इसी वजह से उनका प्रत्याशी बनाना विवाद का विषय बना और रेप कांड पीड़िता ने अपना विरोध भी दर्ज करवा दिया.
अब उस विरोध को देखते हुए बीजेपी ने कुछ ही घंटों में यू टर्न मार लिया है, पार्टी की तरफ से अरुण सिंह का टिकट काट दिया गया है.
अब उनकी जगह वार्ड संख्या 22 फतेहपुर चौरासी तृतीय से जिला पंचायत सदस्य शकुन सिंह को टिकट दिया गया है.
![](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2021/06/PHOTO-2021-06-25-12-30-41-943x1024.jpg)
बता दें पार्टी ने इस सिलसिले में एक विज्ञप्ति भी जारी कर दी है, अब कुछ ही घंटों में अरुण सिंह का टिकट कटना बताता है कि बीजेपी अभी भी कुलदीप सेंगर मामले में असहज है और उन्हें इस बात का भी अहसास है कि ये मुद्दा उन्हें चुनाव के दौरान नुकसान पहुंचा जा सकता है.
नेशन वन डेस्क.