उत्तराखंड में बीते दिन कोरोना के 9,642 नये मामले सामने आए हैं जबकि 137 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं 4643 मरीज ठीक भी हुए हैं।
बता दें कि राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या 67,691 हो गई है। वही अभी तक 3,430 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 362 हो गई है।
आपको बता दें कि बीते दिन अल्मोड़ा में 365, बागेश्वर में 117, चमोली में 314, चम्पावत में 214, देहरादून में 3979, हरिद्वार में 768, नैनीताल में 1342, पौड़ी में 196, पिथौरागढ़ में 111, रुद्रप्रयाग में 94, टिहरी में 325, उधमसिंह नगर में 1286 और उत्तरकाशी में 531 कोरोना के मामले सामने आए है