राज्य में डरा रहा है कोरोना, मिले 5058 संक्रमित, जानें आपने जिले का हाल | Nation One
उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में बिते दिन 5058 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 67 लोगों की जान चली गई। वहीं 1601 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 39031 हो गई है।
आपको बता दें कि आज सबसे ज्यादा मामले देहरादून से 2034 सामने आए है। वहीं हरिद्वार से 1002, अल्मोड़ा से 135, चमोली से 97, चंपावत से 104, नैनीताल से 767, पौड़ी से 323, टिहरी गढ़वाल से 87, उत्तरकाशी से 45, रुद्रप्रयाग से 64, पिथौरागढ़ से 88, बागेश्वर से 29 और उधम सिंह नगर से 283 मामले सामने आए है।