जसप्रीत बुमराह इस साउथ एक्ट्रेस संग ले सकते हैं 7 फेरे, जानिए कौन | Nation One
मुंबई : इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही शादी के बंधन में बांधने वाले हैं। खबर है कि जसप्रीत बुमराह साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन के साथ सात फेरे लेंगे। हालांकि अभी इस शादी का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। जबकि बुमराह ने शादी की वजह से अंतिम टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला किया था। जसप्रीत और अनुपमा कहां और किस दिन शादी करेंगे इसकी जानकारी भी अभी तक सामने नहीं आई है।
जानिये कौन हैं अनुपमा परमेश्वरन
अनुपमा परमेश्वरन साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कुछ तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। अनुपमा परमेश्वरन ने साल 2015 में फिल्म प्रेमम से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके हीरो निविन पॉली थे। फिल्म में अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों और क्रिटिक्स को अपनी तरफ आकर्षित किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
इसके बाद अनुपमा ने तेलुगू फिल्मों में कदम रखा और ‘आआआ’ संग अपनी फिल्म प्रेमम के तेलुगू वर्जन में काम किया। फिल्म कोडी से अनुपमा ने तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके हीरो धनुष थे।
जानकारी के मुताबिक 2019 में अनुपमा ने फिल्म Natasaarvabhowma से कन्नड़ सिनेमा में अपना डेब्यू किया था। व इस फिल्म में अनुपमा ने बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर भी काम किया हुआ है। वहीं इन दिनों वह अपनी यूट्यूब शॉर्ट फिल्म फ्रीडम @ मिडनाइट को लेकर चर्चा में हैं।
अवॉर्ड्स की बात करें तो अनुपमा ने तेलुगू फिल्म प्रेमम में अपने काम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का 2nd IIFA Utsavam अवॉर्ड जीता था, इसके अलावा उन्हें 2017 में फिल्म ‘आआआ’ के लिए ‘गर्ल नेक्स्ट डोर’ का Zee Cinemalu Award मिला था।
वहीं अगर हम बुमराह और अनुपमा की शादी की बात करें तो वह इसी हफ्ते गोवा में शादी कर सकते हैं। जसप्रीत और अनुपमा की शादी के कयास तब लगने शुरू हुए जब दोनों के छुट्टी लेने की बात एक साथ सामने आई।
जबकि बुमराह की छुट्टी का ऐलान बीसीसीआई ने किया था, उसके कुछ दिन के अंदर ही अनुपमा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर डालते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी हॉलीडे टू मी’ तब से कयास लगाए जा रहे हैं ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बधने वाले है।