
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने MP MLA कोर्ट में किया सरेंडर, बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद | Nation One
प्रयागराज : यूपी के एक और इनामी बाहुबली व पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर नकेल कसने के बाद शुक्रवार को उन्होंने एमपीएमएलए कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया है। बता दें उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने के बाद 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। हालांकि कोर्ट में सुनवाई जारी है। सूत्रों की माने तो धनंजय वकील यूनिफॉर्म में कोर्ट के अंदर पहुंचा था। उनको जेल भी भेजा जा सकता है। न्यायालय परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई है। बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद हैं।
गौरतलब है कि राजधानी में अजीत सिंह हत्याकांड में फरार जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर कमिश्नरेट पुलिस ने ईनाम घोषित किया है। गुरुवार को डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया था कि पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह साजिश करने के आरोपी हैं।
आपको बता दें धनंजय सिंह पर मऊ जिले के गोहना के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में साजिश रचने का आरोप है। यह हत्या लखनऊ के विभूतिखंड थाने के अंतर्गत हुई थी। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में पूरी तरह से दबिश दे रही थीं। मूलरूप से जौनपुर के वनसफा सिकरा निवासी धनंजय की संपत्तियों का ब्यौरा भी खंगाला जा रहा था।
ऐसे में डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के मुताबिक, अजीत हत्याकांड में पूर्व सांसद के खिलाफ कोर्ट से गैरजमानती वारंट हासिल करने के बाद तलाश तेज कर दी है। बुधवार रात को पुलिस ने लखनऊ में उनके चार ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन पूर्व सांसद पुलिस के हाथ नहीं लगे। पुलिस ने इन ठिकानों से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया था। हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक अभी हाल ही में पूर्व सांसद के पिता और रारी के पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने सीएम योगी को पत्र भेजकर बेटे के सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्हें आशंका है कि पुलिस की लगातार विधि विरुद्ध कार्रवाई से बेटे की जान को खतरा है।
पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने शहर के कालीकुत्ती स्थित आवास पर पत्रकारों से कहा कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को गलत तरीके से मुकदमों में वांछित दिखाकर जनता में छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इतना ही नहीं नहीं उन्होंने कहा उन पर अवैध संपत्ति अर्जित करने की बातें भी की जा रही हैं।
लखनऊ से उबैद उल्लाह की रिपोर्ट