
Uttarakhand News : अतिरिक्त फीस लेने पर भड़के गढ़वाल विवि के शोध छात्र | Nation One
श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पीएचडी छात्रों से हर महीने अतिरिक्त फीस लिए जाने के विरोध में शोध छात्रों ने कुलसचिव कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज किया। शोध छात्रों का कहना है कि वर्ष 2015 और 2017 के बैच से भी यह फीस ली जा रही है जबकि इनके एडमिशन के समय इस तरह की किसी भी फीस का जिक्र नहीं किया गया था।
छात्रों ने कहा कि थिसिस जमा करने के समय 10 हजार रुपये सभी को निर्धारित फीस जमा करनी होती है। वहीं बीते दिन गढ़वाल विवि के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मंजीत रावत, पूर्व अध्यक्ष अंकित रावत, दिव्यांशु बहुगुणा, पूर्व छात्रा प्रतिनिधि शिवानी पाण्डे के नेतृत्व में शोध छात्र-छात्राएं गढ़वाल विवि के कुलसचिव से मिले।
इस दौरान उन्होंने शोध छात्रों से हर माह 500 से अधिक रुपये अतिरिक्त फीस लिए जाने के आदेश को वापस लिए जाने की मांग की। शोध छात्रों का कहना है कि गढ़वाल विवि द्वारा ली जा रही फीस छात्रों पर बहुत बड़ा बोझ है, तब जबकि यही छात्र कई सालों से फेलोशिप बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विवि में शोध छात्र लगातार कक्षाएं पढ़ाने और विभाग के अतिरिक्त कार्य भी करते हैं, जिन्हें विश्वविद्यालय को वेतन देना चाहिए था उल्टा इन्ही छात्रों से फीस ले कर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इस सम्बंध में कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खण्डूड़ी ने फीस न लिए जाने का सकारात्मक आश्वासन दिया। साथ ही इस मामले को लेकर रिव्यू कमेटू बनाएं जाने की बात कही।