पीएम मोदी ने शपथ लेने पर जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई, कहा- साथ काम करने का हूं उत्सुक | Nation One
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका की साझेदारी को बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक होने की बात कही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर जो बाइडेन को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने पर जो बाइडन को शुभकामनाएं, भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं।”
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट में कहा, “भारत और अमेरिका की साझेदारी, साझा मूल्यों पर आधारित है। बाइडेन के साथ कार्य करके भारत और अमेरिका की साझेदारी को नई ऊंचाई देने के लिए संकल्पित हूं।”
My warmest congratulations to @JoeBiden on his assumption of office as President of the United States of America. I look forward to working with him to strengthen India-US strategic partnership.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
The India-US partnership is based on shared values. We have a substantial and multifaceted bilateral agenda, growing economic engagement and vibrant people to people linkages. Committed to working with President @JoeBiden to take the India-US partnership to even greater heights.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मूल की कमला हैरिस के अमेरिकी उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने पर भी शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा, उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर कमला हैरिस को शुभकामनाएं। भारत-अमरीका संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए उसके साथ बातचीत करने की उम्मीद करता हूं। भारत-अमरीका साझेदारी हमारे लिए लाभदायक है।
Congratulations to @KamalaHarris on being sworn-in as @VP. It is a historic occasion. Looking forward to interacting with her to make India-USA relations more robust. The India-USA partnership is beneficial for our planet.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के शपथ लेने के बाद दोनों को और अमेरिका के लोगों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका को उनके लोकतंत्र के एक नए अध्याय पर बधाई। राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को शुभकामनाएं! उद्घाटन दिवस।”
Congratulating the USA on a new chapter of their democracy.
Best wishes to President Biden and Vice-President Harris.#InaugurationDay
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 20, 2021