डब्ल्यूटीओ में भारत की सातवीं व्यापार नीति की समीक्षा | Nation One
विश्व स्वास्थ्य संगठन, जेनेवा में भारत की सातवीं व्यापार नीति की समीक्षा हुई। 8 जनवरी, 2021 को हुई इस समीक्षा में व्पापार नीति की दूसरी और अंतिम चरण की बैठक हुई। डब्ल्यूटीओ के नियमों को उसके सदस्य देश पालन कर रहे या नहीं और किसी नीति में सुधार की जरूरत है, उसके लिए व्यापार नीति की समीक्षा, संगठन की प्रक्रिया है। इसके जरिए सदस्य देशों के सुझाव आदि प्राप्त करने का मौका डब्ल्यूटीओ को मिलता है।
व्यापार नीति की समीक्षा के लिए भारत के आधिकारिक दल की अध्यक्षता वाणिज्य सचिव अनूप वधावन ने की। डब्ल्यूटीओ के सदस्यों को अपने समापन वक्तव्य के संबोधन में वाणिज्य सचिव ने सदस्यों द्वारा व्यापार नीति की समीक्षा पर 6 जनवरी 2021 को हुई बैठक में उठाए गए मुद्दों पर जवाब दिया।
इस मौके पर डब्ल्यूटीओ के सदस्यों ने बहुस्तरीय व्यापार प्रणाली के तहत विश्व व्यापार में भारत की भूमिका और उसके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। व्यापार नीति की समीक्षा संबंधी बैठक में सदस्य देशों द्वारा करीब 1050 सवाल पूछे गए, जबकि 53 मौकों पर उनके द्वारा हस्तक्षेप भी किया गया।
वाणिज्य सचिव ने इस मौके पर भारत सरकार द्वारा लगातार उठाए जा रहे सुधारों और उससे संबंधित कदमों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत को एक आकर्षक निवेश वाले देश के रूप में स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
जिससे कि वह दुनिया में निवेश के लिए प्रमुख देशों का साझीदार बन सके। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था और व्यापार में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी बढ़ाने और उससे सीधे जुड़ने के लिए विभिन्न अवसर खोल रहा है।
वाणिज्य सचिव ने कहा कि महामारी ने एक बार फिर से भोजन और लोगों के जीवन के लिए खाद्य सुरक्षा के महत्व को सामने लाया है। ऐसे में मेरा सदस्यों से आग्रह है कि वह खाद्य सुरक्षा के स्थायी समाधान के लिए पब्लिक स्टॉक होल्डिंग का रास्ते को अपनाए।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत में एक स्थायी नीति का माहौल है। साथ ही वहां व्यापार के लिए विभिन्न दरें, डब्ल्यूटीओ के मानकों की तुलना से भी कम हैं। इसके अलावा भारत में व्यापार की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है। साथ ही वह डब्ल्यूटीओ के प्रावधानों के अनुसार है। साथ ही इन कदमों से भारत के आयात पर भी न के बराबर असर पड़ता है।
वाणिज्य सचिव ने सदस्य देशों द्वारा भारत के व्यापार नीति की समीक्षा में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आभार भी प्रकट किया। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि सदस्य देशों द्वारा की गई भागीदारी, भारत के प्रति उनकी रूचि और उत्सुकता को भी दिखाता है। उन्होंने खास तौर से कम विकिसत देशों द्वारा भारत की डब्ल्यूटीओ के लिए गए प्रयासों की प्रशंसा के लिए भी आभार व्यक्त किया।
साथ ही भारत की उदारवादी शुल्क मुक्त टैरिफ योजना की प्रशंसा करने के प्रति भी आभार व्यक्त किया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुस्तरीय व्यापार प्रणाली के प्रति भारत की प्रतिबद्धता और भूमिका के बारे में उन्होंने सदस्यों देशों को प्रमुखता से बताया। साथ ही इसके लिए बिजनेस का माहौल सुधारने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी। उन्होंने भारत के विश्व बैंक की डूइंग बिजनेस रिपोर्ट में टॉप-50 देशों में शामिल होने के लक्ष्य के बारे में अवगत कराया।
भारत की व्यापार नीति की समीक्षा पर समापन संबोधन में थाइलैंड की राजदूत सुनंताकांगवलकुल्किज ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए भारत के प्रयासों और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से समीक्षा के दौरान सदस्यों ने भारत के कदमों पर रूचि दिखाई है, वह उसके द्वारा इस दिशा में पिछले 5 साल में अर्थव्यवस्था को लेकर उठाए गए कदमों का ही परिणाम है।
भारत ने जिस तरह उत्पाद और सेवा कर (जीएसटी) जैसे ढांचागत और बड़े सुधार इस दौरान किए वह भी उल्लेखनीय है। सदस्यों ने खास तौर से डब्ल्यूटीओ द्वारा व्यापार सुविधा समझौते के परिप्रेक्ष्य में भारत द्वारा उठाए गए कदमों और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा में किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की है।
साथ ही दो देशों के बीच होने वाले व्यापार में जिस तरह से भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है, वह भी डूइंग बिजनेस रिपोर्ट बयां करती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति और राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार नीति 2016 के जरिए जो कदम उठाए हैं, वह भी काफी उल्लेखनीय है।
बैठक का समापन डब्ल्यूटीओ टीपीआर विभाग की अध्यक्षता कर रहे राजदूत हराल्ड एस्पेलुंड ने भी भारत की मजबूत आर्थिक विकास की भी सराहना की है। इसके अलावा समीक्षा के दौरान भारत के सहयोग की भी उन्होंने सहाराना की है।