मुख्यमंत्री रावत ने कोरोना से जीती जंग, AIIMS दिल्ली से हुए डिस्चार्ज | Nation One

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद दिल्ली AIIMS से छुट्टी दे दी गई है। छुट्टी मिलने के बाद भी सीएम रावत अभी कुछ दिन दिल्ली स्थित अपने आवास में आइसोलेशन में रहेंगे। डॉक्टर एनएस बिष्ट की मानें तो उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य हैं।

गौरतलब है कि 18 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद रावत देहरादून के आवास में ही होम क्वारंटीन हो गए थे. लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 27 दिसंबर को दून अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां फेफड़ों में मामूली संक्रमण मिलने के बाद उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली एम्स में शिफ्ट कर दिया गया। यहां उनके कुछ महत्वपूर्ण परीक्षण कराए गए।

एक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सीएम रावत के फिजिशियन एनएस बिष्ट भी उनके साथ दिल्ली गए थे। उनकी पत्नी और बेटी को भी दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। अब सीएम रावत का स्वास्थ्य बिल्कुल सामान्य है। एक दिन पहले उनकी तमाम जांच रिपोर्ट भी सामान्य आई थीं। उनकी पत्नी और बेटी भी पूरी तरह स्वस्थ हैं।