बिजली गिरने से गई 2 युवा क्रिकेटरों की जान, पढ़ें पूरी खबर | Nation One

बांग्‍लादेश के दो युवा क्रिकेटरों की गुरुवार को बिजली गिरने से जान चली गई। क्रिकेटर्स के नाम मोहम्‍मद नदीम और मिजानुर रहमान बताए गए है। दुर्घटना के समय ये दोनों क्रिकेटर्स स्‍टेडियम में फुटबॉल खेल रहे थे। बता दें कि बारिश के कारण इनकी क्रिकेट ट्रेनिंग रुकी हुई थी और क्रिकेटर्स ने इसलिए बचे हुए समय में फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया, उसी वक्त उनपर बिजली गिर गई।

बांग्‍लादेश में अप्रैल से अक्‍टूबर के बीच हर साल मॉनसून सीजन में बिजली गिरने से कई लोगों की जान जाती है। इस साल बांग्‍लादेश में बिजली गिरने से मौका का आंकड़ा 350 के पार पहुंच चुका है।

इस घटना के साक्षी मोहम्‍मद पलाश ने एएफपी से कहा, ‘अचानक बिजली गिरी और मैंने देखा कि तीन लड़के मैदान पर गिर गए। अन्‍य खिलाड़ी उनके पास गए और फिर उन्‍हें उठाकर नजदीकी अस्‍पताल ले गए। बाद में दो खिलाड़‍ियों को मृत घोषित किया गया।’

क्रिकेट कोच अनवर हुसैन लिटन ने खुलासा किया कि मोहम्‍मद नदीम और मिजानुर रहमान टूर्नामेंट में जगह पक्‍की करने के लिए ट्रायल की तैयारी कर रहे थे। टूर्नामेंट में राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता के लिए इन पर ध्‍यान दिया जा सकता था।