कंगना का ओपन चैलेंज, कहा आ रही हूं मुंबई, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले | Nation One

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत ने शिवसेना सासंद संजय राउत को एक ट्वीट के जरिए खुला चैलंज किया है। बता दें कि भाजपा नेता प्रवेश साहब सिंह वर्मा ने कंगना के संजय राउत से धमकी वाले एक ट्वीट के जरिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को टैग करके पूछा कि किसी के पिता की जागीर है मुम्बई? ये महाराष्ट्र में क्या हो रहा है।

वहीं अब कंगना ने इसी ट्वीट के माध्यम से बताया कि कई लोग मुझे मुंबई नहीं आने की धमकी दे रहे हैं, इसलिए मैंने तय किया कि मैं मुंबई जाऊंगी और जिस वक्‍त लैंड करूंगी तो टाइम भी पोस्‍ट करूंगी। किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।

बता दें कि कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत पर लगाया बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि राउत ने उन्‍हें खुली धमकी दी है कि वह मुंबई वापस न लौटें। कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में य‍ह भी पूछा था कि मुंबई में पीओके जैसा क्यों फील हो रहा है?

कंगना रनौत के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर एक वर्ग उनके समर्थन में नजर आ रहा है और हैशटैग चला रहा है। इतनी बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए कंगना रनौत की प्रशंसा भी की जा रही है।

हालांकि मुंबई शहर के माहौल की पीओके से तुलना करने पर कंगना बॉलीवुड सितारों के न‍िशाने पर आ गई थीं। बॉलीवुड के कई स‍ितारों ने उन्‍हें भला बुरा कहा था। कई सितारों ने कहा कि मुंबई शहर ने आपको स्‍टार बनाया और उसके लिए ऐसे शब्‍द का इस्‍तेमाल करना एहसान फरामोशी है।