राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी ने जेल में की आत्महत्या की कोशिश, कैदी से हुआ था झगड़ा | Nation One
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने कल रात जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की। बता दें कि नलिनी 29 साल से तमिलनाडु के वेल्लोर जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि नलिनी की कल रात एक कैदी से लड़ाई हुई थी, जिसके बाद उसनें खुदकुशी करने की कोशिश की।
नलिनी के वकील पुगलेंती ने इस बात की जानकारी फोन पर दी है। वकील के मुताबिक, नलिनी पिछले 29 सालों से जेल में है, ऐसा पहली बार हुआ जब उसने खुदकुशी करने की कोशिश की हो। वकील ने बताया कि जेल में नलिनी और एक कैदी के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ था जिसकें कारण नलिनी ने यह कदम उठाया।
बता दें कि नलिनी का जिससे झगड़ा हुआ था, वह भी उम्र कैद की सजा में बंद है। उस कैदी ने झगड़े की शिकायत जेलर से की जिसके बाद नलिनी ने आत्महत्या करने की कोशिश की।
वकील ने यह भी कहा कि नलिनी का पति मुरुगन भी राजीव गांधी हत्याकांड में जेल में बंद है। उसने आग्रह किया है कि नलिनी को वेल्लोर जेल से पुझल जेल में शिफ्ट कर दिया जाए। वकील पुगलेंती ने कहा कि मुरुगन की इस मांग को कोर्ट में उठाया जाएगा।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट