जम्मु-कशमीर : सीआरपीएफ की टीम पर आतंकी हमला, एक जवान सहित एक नागरिक की भी मौत | Nation One

जम्मू-कश्मीर के सोपोर से एक खबर सामने आ रही है जहां आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला किया है। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हुए हैं। वहीं इस हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई है।

घायल जवानो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे की घाटी में आतंकी संगठन सफाए की कगार पर पहुंच चुके हैं। लोगों में भय पैदा करने और घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान और आतंकी संगठनों की ओर से इसी क्रम में लगातार नापाक हरकतें की जा रही हैं।

जवानों ने बचाई मासूम की जान, शव पर बैठे रो रहा था बच्चा

जो नागरिक आतंकी हमले में मारा गया था, वह अपने तीन साल के पोते के साथ दूध खरीदने निकला था। इसी दौरान आतंकी हमले में उसकी मौत हो गई। अबोध बच्चे को ये भी नहीं पता था कि उसके दादा की जान चली गई है। जब वहां अफरा-तफरी मची तो वह शव के ऊपर बैठकर रोने लगा। इसी दौरान भारतीयों जवानों की नज़र बच्चे पर पड़ी तो उन्होनें उसकी जान बचाई।