News : ट्रेन बुकिंग में होंगे अब बदलाव, IRCTC ने जारी किए ये नए नियम | Nation One
News : 1 नंवबर से ट्रेन बुकिंग में कुछ बदलाव आने वाले है। आपको बता दे कि ट्रेन बुकिंग में कालाबाजारी रोकने के लिए नयमों में कुछ नए बदलाव किए गए हैं।
News : आखिर क्या बदलाव किए गए हैं
IRCTC ने बीते गुरूवार को अहम निर्णय लेते हुए ट्रेन बुकिंग की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं। 1 नवंबर से यात्री अपनी यात्रा के लिए केवल 60 दिन पहले ही टिकट की एडवांस बुकिंग कर सकेंगे।
पहले के नियमों के अनुसार यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए 120 दिन पहले एडवांस बुकिंग करनी पड़ती थी लेकिन अब ये अवधी घटकर 60 दिन हो गई है। हालांकी 31 अक्टूबर तक टिकट बुकिंग में कोई बदलाव नही होंगे। IRCTC ने ये फैसला टिकट की कालाबाजारी करने वालो की दुकाने बंद करने के लिए है।
News : किन ट्रेनों पर लागू नही होंगे नय नियम
रेलवे ने अनुसार ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसे कुछ स्पेशल ट्रेनों पर ये नियम लागू नहीं होगा। इन ट्रेनों के बुकिंग नियमों में कोई बदलाव भी नहीं होने वाला।
वहीं, विदेशी टूरिस्टों के लिए 365 दिन की समय सीमा को भी नहीं बदला जाएगा, मतलब फॉरेन पर्यटकों के लिए एडवांस बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
Also Read : UP News : वाराणसी में प्रधानमंत्री के आगमन पर मल्टी लेयर सुरक्षा घेरा, ड्रोन से होगी निगरानी | Nation One